www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

स्वीप खेल, फाल्गुनी धुन व फाग गीतों के बीच मतदाताओं को जागरूक करेंगी महिलाएं

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: रायपुर। मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करने रायपुर जिलें में कई आकर्षक, रोचक खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप के तहत होगा। मतदान जागरूकता के इन कार्यक्रमों में अपनी उत्कृष्ट सहभागिता देने वाले नागरिक व संस्थाएं 20 मई को एक भव्य आयोजन में सम्मानित भी किए जाएंगें। आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बसव राजू एस. ने इस अभियान के संचालन व मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन से जुडे़ अधिकारियों की बैठक लेकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदान प्रतिशत बढाने व्यापक प्रचार-प्रसार के सार्थक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह भी शामिल थे, जिन्होंने जिले भर में स्वीप के तहत् व्यापक आयोजनों के साथ हर मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करने कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की। स्वीप की टीम द्वारा 14 मार्च को प्रातः 9 बजे गुरूकुल महिला महाविद्यालय और दोपहर 12ः30 बजे कुशा भाऊ ठाकरे पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता का विशेेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

बैठक में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी गौरव सिंह ने कहा है कि लोक सभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपनी भूमिका का निर्वहन करें, इसके लिए महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों, युवाओं के लिए पृथक-पृथक आयोजन नियमित रूप से किया जाएं। इसके तहत् समाज कल्याण विभाग मरीन ड्राइव में महिलाओं व युवाओें को साथ लेकर “मतदान रंगोत्सव” का विशेष आयोजन करेगा, जिसमें रंग अबीर और फाल्गुनी धुन के बीच फाग गीतों के साथ सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान मड़ई आयोजित होंगे, जिसमें मतदान शपथ, नुक्कड़ नाटक, गीत प्रहसन मतदान ज्योत कलश जैसे विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
उन्होनें आगे बताया कि इस बार स्वीप कार्यक्रम में खेल विभाग भी बड़ी भूमिका में रहेगा। नेताजी सुभाष स्टेडियम में अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट, स्वीप फुटबाॅल सहित छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों का आयोजन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, मिलकर रैंप-वाॅक, ट्रांसजेंडर व दिव्यांगों के लिए विशेष खेल, ग्लो रन व अन्य सांस्कृतिक आयोजन करेंगे। इसके अतंर्गत विभिन्न उद्यानों व महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वीप सलाद, स्वीप मेंहदी, स्वीप रंगोली जैसे कार्यक्रम होंगे। दिव्यांगों के मैराथन, ट्राइसायकिल रेस जैसे आयोजन भी इस बार स्वीप कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे।
डाॅ सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए युवा व आम मतदाताओं को जोड़ने “वोटर मिलेनियम चैन” निर्मित किए जाएंगे। जिसमें कोई भी मतदाता लाईक व फारवर्ड कर इस डिजीटल श्रृंखला का हिस्सा बनेंगे। इसके संचालन के लिए जिला पंचायत में “स्वीप सेल” भी संचालित होगा । प्रत्येक रविवार कटोरा तालाब में आयोजित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मटरगश्ती कार्यक्रम में अब “स्वीप मटरगश्ती” के अंतर्गत स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही मतदान हेतु भी सभी को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा ई.वी.एम., वीवीपेट का प्रदर्शन, माॅल व थियेटर में सेल्फी जोन व जागरूकता संदेश प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा स्ट्रीट रेडियो आई.टी. एम.एस. के बिल बोर्ड, कचरा संग्रहण में डोर टू डोर जाने वाली गाड़ियों से आॅडियो संदेशों के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगो को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। स्वीप की टीम आवासीय काॅलोनियों, कुष्ठ व झुग्गी बस्तियों, शासकीय व गैर शासकीय प्रतिष्ठानों उद्योग समूहों तक अपनी पहुंच बनाकर सभी को मतदान से जोड़ेगी।
जिला निर्वाचन अधिकरी डाॅ. बसव राजू एस. ने प्रभावी संचालन के लिए समय बद्ध कार्यक्रम के अनुरूप हर विभाग को अपनी भागीदारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जरिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने, लक्ष्य निर्धारित कर हर मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करें। स्वीप के जिला नोडल अधिकरी श्री डाॅ. गौरव सिंह ने कहा है कि सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी से स्वीप की सभी गतिविधियों का संचालन करें। स्वीप में बेहतर कार्य करने वाले नागरिक व संस्थाएं 20मई को एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित भीे किए जाएगें। बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अविनाश भोई, रोजगार अधिकारी के.एल पटेल, डी.ई.ओ. जी.आर चन्द्राकर, खेल अधिकारी प्रवेश जोशी, डी.पी.ओ. ए.के पांडेय , उपसंचालक पी.के गुप्ता, जिला लोक शिक्षा समिति के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा सहित रायपुर स्मार्ट सिटी,बैंक, स्वास्थ्य शहरीय आजीविका मिशन, बिहान, पंचायत व समाज कल्याण के वरिष्ठ अधिकारी, महाविद्यालयोें के प्राचार्य व अध्यापक भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.