Positive India: रायपुर।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कोपलवाणी, लोक शिक्षण समिति और रायपुर स्मार्ट सिटी की स्वीप टीम ने मिलकर बिन्नी बाई सोनकर शाला भाठागांव और रायपुरा शासकीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम के जरिए दिव्यांग मतदाता कविता पाठक ने मतदान की आवश्यकता पर जोर देते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की। लोक शिक्षण समिति की जिला समन्वयक डाँ कामिनी बावनकर ने “शब्द खोजो”के माध्यम से जहाँ मतदान के लिए पालकों ,परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया,वहीं रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ने मतदान के लिए सभी के सहभागिता की अपील की।इस कार्यक्रम में कोपलवाणी की डायरेक्टर सीमा छाबड़ा, प्राचार्य पद्मा शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मतदान करने और सभी को मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित करने की शपथ ली.