www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सुकमा में माओवादियों ने आदिवासी छात्र को अगुवा कर हत्या की।

laxmi narayan hospital 2025 ad


Positive India: नक्सलियों ने एक मासूम आदिवासी छात्र को अगुवा कर हत्या कर दी । 19 वर्षीय छात्र पोडियामी शंकर की नक्सलियों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई, सुकमा जिले में लगातार ऐसे मानवाधिकार के रक्षक आम आदिवासी ग्रामीणों को आई ई डी ब्लास्ट कर ,पीट पीट कर , धार दार हथियारों से काट कर या गोली मार कर हत्या कर रहें है, ऐसा शायद इसलिए हो रहा है क्योंकि अब ग्रामीण इनकी दोगले रणनीति को समझ चुके है और इनके साथ जाना नहीं चाह रहे हैं, और जब ऐसी परिस्थितियां माओवादियों के सामने आ रही है तो वे ग्रामीणों पर इस तरह के अत्याचार कर अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे है। अभी हाल ही में ऐसे ही दबाव के चलते कई युवक युवती गांव छोड़ पड़ोस के राज्यों में पलायन कर चुके है। जहां एक ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत प्रशाशनिक और पुलिस अमला आम जन तक मूल भूत सुविधाएं पहुचानें हेतु अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, उनके मानवीय अधिकारों की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर रहे हैं , वहीं माओवाद और उनके शुभचिंतक अपनी पूरी ताकत गरीब असहाय आदिवासियों पर अत्याचार करने में लगा रहें हैं, और ऐसे अत्याचारी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही पर बहुत से समाजसेवी संगठन, फैक्ट फाइंडिंग टीम एवं तथाकथित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के पेट मे दर्द होना चालू हो जाता है ,अचानक से इनको ऐसे आतंकी माओवादी आम आदिवासी ग्रामीण नजर आने लग जाते हैं, बड़े बड़े न्यायालयों में मुकदमें लग जाते है, यही सारे लोग अभी कहाँ है जब इस तरह के कायराना हरकत को माओवादी अंजाम दे रहे है? क्या ऐसी हरकतों पे उपरोक्त संगठनों की मौन सहमति है??? क्या पोडियामी शंकर को ऐसे लोग सपोर्ट करेंगे? ,क्या इस घटना के विरोध में ऐसी संस्थाए नक्सलवाद के खिलाफ खड़े होंगे?
By V N Gaurav Pandey.

Leave A Reply

Your email address will not be published.