जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी , महावीर इंटर कोन्टी नेन्टल तथा रायपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वधान मे निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस मेडिकल कैंप का उद्घाटन, बतौर मुख्य अतिथी, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रजत बंसल(आईएएस) एवं विशेष अतिथि के रुप में मिस इंडिया छत्तीसगढ़-स्पन्दना द्वारा किया गया ।मिस इंडिया द्वारा पीलिया के बारे में उपस्थित मरीजो को जागरुक किया तथा उन्होने कुछ टिप्स पीलिया के बचाव संबंधित दिये, जैसे पीलिया होने पर झाड़-फूंक से बचा जाये। अपने आस पास साफ सफाई रखी जाये। उन्के अनुसार सावधानी बरतने से बहुत जल्दी रायपुर को पीलिया से मुक्त किया जा सकता है। आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें 850 मरीजों ने इसका लाभ लिया ।इस केंप मे महावीर इंटर कोन्टीनेन्टल द्वारा एक स्पेशल मशीन लगाई गई थी जिसमें आंख वाले मरीजो की आई टेस्टिंग के बाद उन्हें निशुल्क चश्मे वितरित किए गए , साथ ही श्रवण बाधित लोगों का कान सम्बंधित रोगों का निदान कर उन्हें श्रवण मशीन भी निशुल्क प्रदान की गई ।जिसकी कीमत बाजार में 4200 रुपये है । रायपुर मेडिको सिटी के 32 डॉक्टरों ने इस विशाल मेडिकल कैंप को अंजाम दिया और परीक्षण द्वारा 850 मरीजो को दवा के साथ लाभांवित किया। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर के के साहू ने भविष्य मे इस तरह के और केम्प करवाने का अपना संकल्प दोहराया। मेडिको सिटी के संस्थापक डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था हर महीने लोगो के अच्छे स्वस्थ्य के लिये इस तरह का निशुल्क केंप आयोजित करने के लिये कृत संकल्पित है। इस केम्प मे असिस्टेंट कमीशनर अविनाश भोई, जी एम आशीष मिश्रा, डॉक्टर सुजीत परिहार, डॉक्टर दीपक अग्रवाल , संदीप सराफ आदि उपस्थित थे।