रायपुर: मातृ दिवस के अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड तथा पाजीटिव इंडिया के संयुक्त तत्वधान मे अनुपम गार्डन मे “नेकी की दीवार ” के पास माताओं के सम्मान मे एक गरिमामई प्रोग्राम रक्खा गया, इसमे उन 20 माताओं का सम्मान किया गया जिन्होने विपरीत परिस्थितियो का सामना करते हुये खुद के परिवार को न सिर्फ एक नया आयाम दिया बल्कि समाज को एक सार्थक सन्देश भी दिया । प्रोग्राम मे मुख्य अतिथि के रुप मे रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने इन माताओं के जज्बे के सामने नतमस्तक होते हुये कहा कि ये मा की ममता ही है जो हमारे जीवन को सार्थकता प्रदान करती है। छत्तीसगढ़ की प्रथम कवित्री निरूपमा शर्मा, लेखिका रजनी शर्मा, अन्गन्बाड़ी सहायिका मेहरुन्निसा, जिन्दगी भर सिलाई करके अपने बच्चो को पालने वाली शहजादी बेगम, छत्तिस्गढ़ी व्यंजन की सिरमौर तथा गढकलेवा की सन्स्थापिका सरिता शर्मा, अपनी बेटियो की परवरिश के लिये नौकरी छोड़ने वाली नीलिमा मिश्रा, पति के इंतकाल के बाद अपने परिवार का लालन पालन करने वाली नीलिमा शर्मा, ठेठ ग्रामीण परिवेश मे रह कर बच्चो को आगे बढाने वाली कीर्ति साहू, तहसील दार के पद पर रह्ते हुये घर व सरकारी कार्य सम्भालने वली पार्वती पटेल, ट्रिपल एमए, एमएससी, बी एड कर शिक्षिका के रुप मे कार्यरत सुधा अवस्थी, केबल का बिज़नेस करने वाली और बच्चो को निशुल्क पढ़ाने वाली छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सपना ज्ञानपुले, राजपूत संगठन से अर्चना, राधा श्रीवास, ट्रिपल एमए, एमएसडब्ल्यू , तथा सेवा भारती संस्था की मध्य भाग की प्रमुख संगीत चौबे, स्पैशल बच्चे की माँ और स्पैशल बच्चो के लिये संस्था चलाने वाली संगीता धुरंधर। अकेले जीवन का निर्वहन करते हुये, घरो मे खाना पका कर अपने बच्चे की पढाई व इलाज करने वाली रेखा पाण्डे का सम्मान करते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी तथा पाजीटिव इंडिया ने असीम गौरव का अनुभव किया।
पार्षद मीनल चौबे ने माँ की प्रशंसा करते हुये एक माँ होते हुए अपनी भावनाएँ प्रकट की। “आभास” ग्रुप ने “माँ तेरे आंचल मे” अपनी प्रस्तुती दी। सुमी ने अपने नृत्य और गाने के जरिए इन माताओं को सलाम किया। जुनून ग्रुप के नवीन अग्रवाल और उनके साथियो ने माँ को समर्पित गाने गा कर इन्हे सलाम किया। एनआइटी के बच्चो संगीता, सलोनी, पृदन्या,पूजा, प्रभा और प्रीती ने अपनी अपनी माँ को याद करते हुए हर माँ के लिये अपनी भावनाएँ शेयर की।
प्रोग्राम का संचालन पाजीटिव इंडिया के पुरषोत्तम मिश्रा ने किया।स्मार्ट सिटी के जी एम अशीष मिश्रा ने सम्मानित हुई सभी माताओं का, मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे, स्पैशल अतिथि मीनल चौबे का, आभास ग्रुप, जुनून ग्रुप तथा आये हुए सभी दर्शको को तहे दिल से धन्यवाद दिया।