www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राज्यपाल ने रामपुकार सिंह को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलायी

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य रामपुकार सिंह को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्य, विधि और विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन और आयाकट रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया, स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक चरण दास महंत, सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, लखेश्वर बघेल, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.