www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मैं गोआ के एक गाँव पर्रा से हूँ इसलिये हम पर्रिकर कहे जाते हैं

"फसल बीज की संभाल" प्रेरणादायक सच्ची कहानी मनोहर पर्रिकर की जुबानी ।

Ad 1

मनोहर पर्रिकर ने एक बार अपनी आपबीती बयान की थी।

Gatiman Ad Inside News Ad

“मैं गोआ के एक गाँव “पर्रा” से हूँ, इसलिये हम “पर्रिकर” कहे जाते हैं। मेरा गाँव अपने तरबूजों के लिये प्रसिद्ध हैं। जब मैं बच्चा था, वहाँ फसल कटाई के बाद मई में किसान एक ‘तरबूज खाओ प्रतियोगिता’ आयोजित करते थे। सभी बच्चों को बुलाया जाता था और उन्हें जितने चाहो उतने तरबूज खाने को कहा जाता था।

Naryana Health Ad

कई साल बाद, मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिये IIT मुम्बई चला गया। फिर 6.5 साल बाद अपने गाँव वापस आया। मैं तरबूज ढूंढने बाजार गया। पर वो गायब थे। जो वहाँ मिले भी वे बहुत छोटे-छोटे थे।

मैं उस किसान से मिलने गया जो ‘तरबूज खाओ प्रतियोगिता’ आयोजित करता था। अब उसकी जगह उसके बेटे ने ले ली थी। वह प्रतियोगिता आयोजित करता था पर एक अंतर था। जब वो बूढ़ा किसान हमें तरबूज खाने को देता था, वह हमें एक कटोरे में बीज थूक देने को कहता। हमें बीज चबाने की मनाही थी। वह अगली फसल के लिये बीज इकट्ठा कर रहा था।

हम अवैतनिक बाल मजदूर थे, असल में ।

वह प्रतियोगिता के लिये अपने बेहतरीन तरबूजे रखता था जिनसे वह सबसे अच्छे बीज प्राप्त करता था जिनसे अगले साल और भी बड़े तरबूज पैदा होते थे। जब उसका बेटा आ गया, तो उसने सोचा कि बड़े वाले तरबूजों के बाजार में ज्यादा दाम मिलेंगे सो उसने बड़े वाले तो बेचने शुरू किये और प्रतियोगिता के लिये छोटे तरबूज रखने लगा। अगले साल, तरबूज छोटे हुए, और अगले साल उनसे भी छोटे। तरबूजों की पीढ़ी एक साल की होती है।

सात सालों में, पर्रा के बेहतरीन तरबूजों का सफाया हो गया। मनुष्यों में, 25 साल पर पीढ़ी बदल जाती है। हमें 200 सालों में यह पता चलेगा कि हम अपने बच्चों को पढ़ाने में क्या त्रुटियाँ कर रहे थे।

अच्छे बीज यानी प्रतिभाओं का चयन अपने आप में एक बड़ा कार्य है। विसंगत विचार, रिजर्वेशन जैसी बेकार चीजों के चलते हमारे अच्छे तरबूज बाज़ार में चले जाएंगे और हमारे पास फिर बेमतलब के निकृष्ट बीज ही रह जाएंगे।

सोचना पड़ेगा, आज ही…!
Courtesy:Yuva Brahmins-Facebook.

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.