www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

महामाया मंदिर वार्ड मे 90 लाख ₹ के कार्यों का भूमि पूजन

laxmi narayan hospital 2025 ad


Positive India:Raipur- महामाया मंदिर वार्ड के महामाईपारा महराजबन्द तालाब से कुकरीपारा , प्रोफेसर कॉलोनी , शक्ति मंदिर , सेक्टर 1 से राधास्वामी नगर होते हुए रिंग रोड तक 90 लाख ₹ की लागत से डामरीकरण का भूमिपूजन किया गया
जिसमे नगर निगम रायपुर के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा , सनत मिश्रा , मोहन वंशी , डॉ चंद्राकर , नरेंद्र दुबे , विनोद अग्रवाल , श्रीमती सीमा सिंह , गौतम , रवि भूते , राहुल साहू सहित उस क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक व जोन 6 के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.