www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मतदान दीपोत्सव“ में शामिल हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

Ad 1

Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत “मतदान दीपोत्सव“ का भव्य आयोजन मरीन ड्राइव में हुआ, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत ने दीप प्रज्वलित कर सभी को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों के साथ राज्य निर्वाचन से जुड़े सभी आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, वरिष्ठ व नव मतदाताओं से भी मिले। दीपोत्सव में शामिल स्वयं सेवी संगठनों, मोर रायपुर क्लब के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, जिले में नियुक्त स्वीप सैनिकों, लोक शिक्षण समितियों के सदस्यों से मुलाकात की और सभी के सहयोग से जिले में चल रहे मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों से अवगत हुए। इस कार्यक्रम में निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा, श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन, उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्र भूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा, महानिदेशक श्री धीरेंद्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन एन बुटोलिया तथा छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू, जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बसव राजू एस., आई.जी. दीपांशु काबरा,पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री दीपक सोनी, राज्य निर्वाचन आयोग से श्री प्रशांत पाण्डेय भी उपस्थित थे।
मतदान दीपोत्सव के लिए तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव को नगर पालिक निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विशेष रूप से सजाया गया। तेलीबांधा तालाब के मध्य निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह को बहुत ही आकर्षक ढंग से रोशन किया गया था, जो सभी के आकर्षण का केन्द्र था। पूरे मरीन ड्राइव को 65 सेक्टरों में विभक्त किया गया था, जो दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, महाविद्यालयीन व स्कूली छात्र-छात्राओं के समूह और शहर के अनेक स्वयंसेवी संगठनों के आकर्षक रंगोली व दीप श्रृंखलाओं से आज जगमगा उठा। मरीन ड्राइव पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत व निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बसव राजू एस., आई.जी. दीपांषु काबरा, पुलिस अधीक्षक श्री अमरेश मिश्रा, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री दीपक सोनी ने अगवानी की। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत को नव मतदाताओं ने मतदान बंधन बांधकर उनका स्वागत किया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत दिव्यांग व ट्रांसजेंडर मतदाताओं व नव मतदाताओं से मिले। मंच से श्री रावत ने उपस्थित विशाल जन समूह को मतदान की शपथ दिलाई।
कोपल वाणी कॉलेज से आए तेज राम कंवर ,सुश्री कामिनी देवांगन तथा दिव्य प्रकाश गुरुम द्वारा बनाई गई रंगोली “बैलट इस स्ट्रांगर देन बुलेट“, समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री नरेश कोष्ठा, सुश्री सविता साहू सुश्री स्वाति ठाकुर तथा सुश्री दामिनी पटेल द्वारा निर्मित “सुगम मतदान“ पर बनी रंगोली जिसमें दिव्यांग मतदाता को जागरूक करने संदेश दिया गया था, आभास फाउंडेशन की “योर वोट योर वॉइस“, एक पहल सेवा समिति द्वारा “मेरा वोट-मेरा अधिकार“, कुछ फर्ज हमारा भी की रंगोली “मतदान महादान“ को उपस्थित सभी ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में महाविद्यायीन छात्र -छात्राओं ने नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में कोपल वाणी, घरौंदा, समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट, जन सामथ्र्य, आभास, कुछ फर्ज हमारा भी, नेहरु युवा केंद्र, लायंस क्लब, संभव फाउंडेशन, इनर व्हील क्लब, अमन मूवमेंट, सी.डी. काॅलेज, मितवा संकल्प समिति, एक पहल सेवा समिति, बंच ऑफ फूल्स, रोटरी क्लब रायपुर के साथ मोर रायपुर क्लब के दुर्गा काॅलेज, गुरुकुल काॅलेज, शासकीय नर्सिंग काॅलेज, आर. आई. टी. नर्सिंग कॉलेज, छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज तथा शहर के विभिन्न संगठनों ने भी अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.