Positive India:रायपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मताधिकार हेतु प्रेरित करने रायपुर जिले में कलश यात्रा, रंगोली व मानव श्रृंखला आयोजित की गई। कार्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर सभी से मतदान की अपील की। 25 अक्टूबर को रायपुर स्मार्ट सिटी “मोर रायपुर-मोर वोट”के अंतर्गत गौरव गार्डन में मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता संदेश देने कार्यक्रम का आयोजन करेगा।इसके अलावा जिले में सायकिल व बाईक रैली भी आयोजित होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसव राजू एस. के मार्गदर्शन में स्वीप की टीम ने इन कार्यक्रमों का आयोजन किया। तिल्दा जनपद की ग्राम पंचायत धनसुली के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। इसी तरह ग्राम पंचायत सांकरा में कलश यात्रा का आयोजन कर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, इस कलश यात्रा में ग्रामीण जन भी शामिल थे। इसी तरह ग्राम पंचायत मोहरेंगा में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा के छात्राओं ने रैली का आयोजन कर सभी से मतदान की अपील की ।इसी तरह आरंग की स्कूली छात्राओं ने आकर्षक रंगोली के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया।