www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बीजापुर मे मिलिशिया कमाण्डर सहित 03 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

laxmi narayan hospital 2025 ad
Photo Credit-wefornews

बीजापुर के भैरंमगढ़ मे मिलिशिया कमाण्डर सहित 03 सक्रिय नक्सलियो को गिरफ्तार करने मे बीजापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आगजनी, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध में भी पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
दिनांक 13.06.2018 को थाना भैरमगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामचन्द्र साहू, भास्कर शर्मा के हमराह जिला बल भैरमगढ़ एवं डीआरजी का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान एवं नक्सली आरोपियों एवं वारंटियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु ग्राम सुराखाड़ा, केशकुतुल की ओर रवाना हुये थे ।
आपरेशन के दौरान केशकुतुल सुराखाड़ा के जंगल से 03 नक्सलियो को पुलिस की संयुक्त पार्टी ने घेराबदी कर पकड़ा।
पकडे़ गये नक्सलियों मे
पण्डरी उर्फ सोमारू वेक्को पिता आंदो साकिन सुराखाड़ा केशकुतुल है जिसके विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 02 स्थाई वांरट लंबित है एवं अपराध क्रमांक 24/2018 में नामजद आरोपी है । नक्सली संगठन में मिलिशिया कमाण्डर के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत है ।
आशाराम वेक्का पिता कोटलू साकिन करकादोरा केशकुतुल के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 01 स्थाई वांरट लंबित है एवं अपराध क्रमांक 24/2018 में नामजद आरोपी है और यह नक्सली वर्तमान में सीएनएम का डिप्टी कमाण्डर है ।
तीसरा नक्सली राजमन मंडावी पिता सामो साकिन करकादोरा केशकुतुल का है जो अपराध क्रमांक 24/2018 में नामजद आरोपी है । पूर्व में माटवाड़ा एलओएस का सदस्य रहा है और वर्तमान में सीएनएम सदस्य के रूप में कार्यरत है ।
उक्त तीनो नक्सलियो को दिनांक 13/06/2018 को न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.