www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

“प्रकृति की ओर” द्वारा गृह उद्यान/ वाटिका प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर मे किया जा रहा है।

laxmi narayan hospital 2025 ad


Positive India:प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर ए .आर. दल्ला ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गृह उद्यान/ वाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर शहर के गृह उद्यानों को चार श्रेणियों मैं विभाजित किया गया है। बड़े उद्यान ,मक्षोले उद्यान, छोटे उद्यान एवं टेरेस उद्यान आदि सभी श्रेणियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इसे चार श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय श्रेणियों में अलग अलग पुरुस्कार जनवरी में आयोजित होने वाली फल -फूल सब्जी प्रदर्शनी में पुरस्कार दीया जावेगा। जो उद्यान प्रेमी इसमें निशुल्क भाग लेना चाहते हैं उन्हें 15 दिसंबर तक निम्न पदाधिकारियों में किसी भी एक के पास पंजीयन कराना होगा श्री दलजीत बग्गा 98261 84434 श्री जितेंद्र त्रिवेदी 94252 11950 श्री मोहन वर्ल्यानी 98271 40470 पंजीकरण के पश्चात सोसायटी का निर्णायक मंडल उद्यानो का अवलोकन करने प्रतियोगियों के घर 15 दिसंबर से प्रतिदिन प्रातः 7 से 11 बजे निरीक्षण करेगा एवं आवश्यक पढ़ने पर निशुल्क परामर्श भी देगा निर्णायक मंडल में कृषि विश्वविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ शासन उद्यानिकी विभाग के विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे सोसायटी के सचिव मोहन वर्ल्यानी ने बताया की इस बहुप्रतिक्षित प्रदर्शनी के संयोजक दलजीत बग्गा ,प्रशांत साहू उद्यान प्रतियोगिता के संयोजक जितेंद्र त्रिवेदी उपाध्यक्ष श्रीमती जया भगवानानी कोषाध्यक्ष सुरेश बानी सह सचिव जयेश पिथालिया श्रीमती सुनीता चनसोरिया विशेष रूप से प्रयासरत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.