पीलिया से बचाव हेतु जेसीआई रायपुर मेडिको,महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल एवं रायपुर स्मार्ट सिटी का महा अभियान
रायपुर स्मार्ट सिटी , जेसीआई रायपुर मेडिको तथा महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल के संयुक्त तत्वाधान में 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन करने जा रही है ।इस मेडिकल कैंप में ईसीजी ,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र परीक्षण एवं चश्मा का निशुल्क वितरण, दंत परीक्षण एवं दवाइयों का वितरण निशुल्क किया जाएगा। इस कैंप का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दिन शनिवार ,बजरंग मंदिर, राजा तालाब, कैनाल रोड, लोटस अस्पताल के पीछे रखा गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा पीलिया रोकथाम हेतु अभियान का शुभारंभ किया जाएगा । रायपुर मेडिको सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्णकांत साहू ने बताया कि इस फ्री मेडिकल कैंप में विभिन्न बीमारियों का फ्री चेकअप किया जायेगा। मेडिकल केम्प का उद्घाटन नगर निगम के कमिश्नर श्री रजत बंसल करेंगे। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के अध्यक्ष ने बताया कि स्लम क्षेत्र के मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है ।मेडिको सिटी के संस्थापक डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि इस फ्री मेडिकल चेकअप का मंतव्य लोगों तक ना सिर्फ बीमारियों का निदान करना बल्कि उन्हें बीमारियों के प्रति जागरूक भी करना है