www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोविड उपयुक्त व्यवहार लागू किया जाए, तीन हफ्ते पहले की योजना तैयार करें: केंद्र

Ad 1

Positive India Delhi 19 April 2021
केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी कि कोविड के उपयुक्त व्यवहार को कड़ाई से लागू करें जिसमें आवाजाही पर पाबंदियां एवं बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध हो। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि कोविड-19 पर योजना बनाते समय अगले तीन हफ्ते के लिए पहले से उपाय किए जाएं और जांच में तेजी लाई जाए तथा अस्पताल के ढांचे को उन्नत किया जाए।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये उपाय सुझाए गए हैं। कोविड-19 की स्थिति और उसके उपाय के लिए समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव भी शामिल हुए।
बयान में बताया गया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पाल, डीएचआार के सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव भी मौजूद थे। इसमें सभी केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक भी मौजूद रहे।
बयान के मुताबिक, बैठक में केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी सलाह दी गई कि रैपिड एंटीजन जांच के साथ आरटी-पीसीआर जांच में भी तेजी लाई जाए।
इसमें क्लीनिकल प्रबंधन की तुरंत समीक्षा की अनुशंसा की गई, साथ ही जांच में तेजी लाने और अस्पताल के ढांचे को उन्नत करने का भी परामर्श दिया गया। भल्ला ने पूरे देश में कोविड-19 के मामलों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी का भी जिक्र किया। बयान में बताया गया कि भारत में एक जनवरी को कोविड-19 के 20 हजार मामले सामने आए थे जो 15 अप्रैल तक बढ़कर करीब दस गुना (दो लाख से अधिक मामले) हो गए।

Gatiman Ad Inside News Ad

साभार ;पीटीए

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.