

Positive India:चौबीसवी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता राजधानी रायपुर में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने खेल प्रतियोगिता के संबंध में आज यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के पास स्थित राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री मुदित कुमार सिंह भी उपस्थित थे।